जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक खरीदार भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बीस एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किराए पर स्कूटी-बाइक लेते थे और वारदात करने पर किराए की गाड़ी को कंपनी में वापस जमा करवा देते थे। चोरी के माल को बेचकर मिले रुपयों से अपना अय्याशी का शौक पूरा करते थे। आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों मे चोरी करने वाले चोर गैंग के शातिर बदमाश विनोद कुमार बसवाल (29) निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर हाल प्रताप नगर जयपुर, सैफ अली (29) निवासी भदोई उत्तर प्रदेश हाल शिवदासपुरा जयपुर व किश बालानी (21) निवासी प्रताप नगर सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार हरी सिंह जाट (40) निवासी भिनाय जिला अजमेर हाल विजय पथ मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के बीस एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए है। पूछताछ में सामने आया है कि वह चोरी के लिए अपने घरों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग कर मानसरोवर प्लाजा आते थे। वहां किराए पर बाइक-स्कूटी लेकर चोरी करने जाते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाइक-स्कूटी का किराया भरकर वापस जमा करवा देते थे। चोरी के माल को औने-पौने दामों में आरोपी हरि सिंह जाट को बेच देते। जिससे मिले रुपयों से नशा और अय्याशी का शौक पूरा करते थे।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि पिछले दिनों बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर एक पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर गैंग के बदमाशों को चिह्नित किया। पुलिस टीम ने दबिश देकर चोरी में शामिल तीनों बदमाश सहित खरीदार को धर—दबोचा।