राजकोप सिटीजन एप से युवती ने मांगी हेल्प, मात्र 15 मिनिट में पहुंची पुलिस

0
222
A girl asked for help through Rajkop Citizen App, police arrived in just 15 minutes
A girl asked for help through Rajkop Citizen App, police arrived in just 15 minutes

जयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने गई युवती को होटल ले जाकर छेड़छाड़ की गई। युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और राजकोप सिटीजन एप के नीड हेल्प फीचर से मदद मांगी। मात्र 15 मिनट के अंदर पुलिस होटल पहुंची। आरोपी युवक फरार हो गया था, पुलिस ने युवती को डिटेन कर होटल संचालक अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर लिया।

एससीआरबी की पुलिस उप अधीक्षक नीतू चौहान ने बताया कि भरतपुर की रहने वाली एक युवती सीमा (बदला हुआ नाम) जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से सीमा की पहचान धीरज रंधावा नाम के युवक से हुई थी।

इसी दोस्ती में युवक के इरादों से अनभिज्ञ सीमा, धीरज के साथ जयपुर के थाना सदर अंतर्गत बड़ोदिया बस्ती स्थित एक होटल टाउन हाउस में गयी थी। जहां पर धीरज ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। घबराकर सीमा ने खुद को बाथरूम में बन्द कर राजकोप सिटीजन एप पर नीड हेल्प के फीचर के माध्यम से मदद की रिक्वेस्ट भेजी ।

सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम पर यह रिक्वेस्ट 1 बजकर 33 मिनट पर प्राप्त हुई। बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम में तैनात प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने युवती को कॉल किया तो रोते हुए बताया कि वह किसी होटल के बाथरूम में से मैसेज कर रही है, होटल का नाम उसे मालूम नहीं। उसके साथ जो पुरुष मित्र है वह उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा है और इस कारण उसने अपने आप को बाथरूम में बंद कर रखा है, मेरी मदद कीजिए।

सेन्ट्रल कन्ट्रोल की टीम सीमा से बात करती रही, साथ ही उसकी सहायता के लिए पुलिस वाहन को लोकेशन भेज तत्काल मदद उपलब्ध कराने को कहा। लोकेशन के आधार पर मात्र 15 मिनट के अंदर थाना सदर की सब इंस्पेक्टर निरमा पूनिया मय टीम के होटल पहुंची और बाथरूम में बंद सीमा को बाहर निकाल दिलासा दी।

आरोपी युवक धीरज रंधावा होटल से भाग गया, जिसका मोबाईल हड़बड़ी में वहीं रह गया। सदर थाना पुलिस ने होटल के मैनेजर अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस अग्रिम अनुसंधान एवं आरोपी की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here