जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ को एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीडिता को होटल में मिलने बुलाकर नशीली कॉफी पिलाकर दुष्कर्म किया। मामले की जांच आरपीएस लक्ष्मी सुथार कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि बनीपार्क निवासी 24 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि जुलाई-2021 में इंस्टाग्राम से उसकी जान-पहचान गोविन्द सिंह शेखावत से हुई थी। चैटिंग के दौरान उसने उसके मोबाइल नंबर ले लिए। वॉट्सऐप पर मैसेज करने के साथ कॉल पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोप है कि गोविन्द सिंह ने उसे फ्रेंडशिप करने के लिए प्रपोज किया। मना करने पर नॉर्मल फ्रेंड होने की कहकर बातचीत करते रहे।
दिसम्बर-2023 में आरोपी गोविन्द सिंह ने मिलने के बहाने उसे राजापार्क स्थित होटल में बुलाया। मिलने जाने पर खाना खाने के बाद पीने के लिए कॉफी मंगवाई। कॉफी में नशा मिला होने के कारण पीते ही वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिए।
होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। शादी करने की कहकर उसे शांत रहने का कहा। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाए। शादी करने के लिए कहने पर मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।