सरकारी कर्मचारी ने फर्जी दस्तावेजों से एसबीआई को लगाई करोड़ों की चपत

0
38

जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदर्श नगर ब्रांच से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपयों का लोन उठाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसबीआई बैंक के प्रबंधक ने दर्जन भर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज बनाने और बैंक से करोड़ो का फर्जी लोन उठाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया की ब्रांच मैनेजर गौरव द्विवेदी ने मामला दर्ज कराया है कि एसबीआई की आदर्श नगर ब्रांच से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दर्जन भर सरकारी कर्मचारियों ने एक्सप्रेस क्रेडिट ऑन सैलरी अकाउंट प्लान के आधार पर करोड़ों रुपयों का लोन पास करवाया है । आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों तैयार कर अलग-अलग नामों से लोन लिया है। लोन की किस्त जमा होने होने पर बैंक कर्मचारियों ने पैमेंट रिकवरी के लिए कॉल किया तो आरोपियों ने किस्त जमा करवाने से इनकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सरकारी कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सैलेरी स्लिप से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से लोन उठाया है। आरोप है कि वर्ष -2023 से 2024 के बीच आरोपियों ने फर्जी पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट व सैलरी स्लिप व सिविल स्कोर से छेड़छाड़ कर आदर्श नगर ब्रांच से 8 लाख से 15 लाख रुपए तक के लोन पास करा लिया। जब दो साल बीत जाने के बाद किस्ते जमा नहीं हुई तो बैंक प्रबंधक ने दस्तावेजों की जांच की। जांच में कूट रचित दस्तावेज से लोन पास करवाने की जानकारी मिली।

इन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

ब्रांच मैनेजर गौरव द्विवेदी ने मदन लाल, ज्ञानचंद, जगदेव सिंह, प्रेम देवी, अमर सिंह, चेतन दास, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल, धर्मचंद रैगर सहित अन्य आरोपियों ने अलग-अलग समय में 8.30 लाख से 15 लाख रुपए तक का लोन उठाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। । गौरव द्विवेदी ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि लोन लेने के बाद कुछ आरोपियों से सम्पर्क किया तो उन्होने बैंक अधिकारियों से अभद्रा करते हुए लोन की किस्त जमा करवाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here