भवानी निकेतन में सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन

0
78

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में भारतीय सेना की ओर से आयोजित भव्य सैन्य उपकरण प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रदर्शनी में सेना के जांबाज जवानों द्वारा किए गए साहसिक लाइव डेमो और अत्याधुनिक सैन्य तकनीक के प्रदर्शन ने बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति और साहस को समर्पित ‘साइक्लिंग फॉर द नेशन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह साइकिल रैली राष्ट्रभक्ति के साथ महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देती नजर आई।

प्रदर्शनी में सेना की विशेष टुकड़ी ने आतंकवादियों से बंधकों को छुड़ाने का लाइव अभ्यास प्रस्तुत किया। हेलीकॉप्टर के जरिए किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर दर्शकों की सांसें थम गईं। सेना के अनुशासन, रणनीति और तकनीकी दक्षता का यह प्रदर्शन युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह समस्त राजस्थानवासियों के लिए गर्व का विषय है कि देश में पहली बार छावनी क्षेत्र के बाहर आमजन के लिए आर्मी डे परेड का आयोजन जयपुर में हो रहा है। यह सेना और नागरिकों के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक है।

भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक आर्मी फैमिली से आती हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और युद्ध के दौरान नेतृत्व भी किया था। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां केवल उपमुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि सेना परिवार के एक सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। सेना का शौर्य, अनुशासन और बलिदान हर नागरिक को प्रेरणा देता है।”

कार्यक्रम में युवाओं को सेना में भर्ती, करियर और प्रशिक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य आमजन को सेना के जीवन, कार्य और बलिदान से जोड़ना तथा युवाओं में देशसेवा की भावना को मजबूत करना है।

इस भव्य आयोजन में दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस. वंद्रा तथा नारी शक्ति की प्रतीक और ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभालने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here