जयपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से रविवार को बड़ी चौपड़ स्थित मंदिर श्री रामचंद्र जी के प्रांगण में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक उपस्थित रहे।
संस्थान के स्वामी नरेंद्र नंद ने प्रवचन में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्ण गुरु के बिना जीवन में आत्मज्ञान संभव नहीं है। उन्होंने सर्वश्री आशुतोष महाराज जी के आध्यात्मिक व्यक्तित्व और उनके द्वारा बताए गए भक्ति मार्ग का उल्लेख करते हुए कहा कि सच्चा गुरु ही शिष्य के भीतर ईश्वरीय चेतना को जाग्रत कर मोक्ष मार्ग प्रशस्त करता है।
सत्संग के बाद भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। साधकों ने भजनों पर नृत्य कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को पौषबड़ा प्रसादी वितरित की गई। संस्थान के स्वयंसेवकों ने आयोजन की व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से संभालीं।



















