बड़ पिपली धाम के तत्वावधान में हुआ भव्य वाहन शोभायात्रा का आयोजन

0
263
A grand vehicle procession was organized under the aegis of Bad Pipli Dham
A grand vehicle procession was organized under the aegis of Bad Pipli Dham

जयपुरा। पिपलीधाम गुरुदेव प्रमेंद्रनाथ महाराज के पावन सान्निध्य में जमुवायमाता फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में 700 चौपहिया वाहन,2 सौ मोटरसाइकिल ओर तीन बसों में 4 सौ से अधिक श्रद्धालु जमुवायमाता के लिए रवाना हुए। यात्रा के शुभारंभ से पूर्व बालाजी धाम में ध्वजा पूजन किया गया। जिसके बाद रविवार सुबह 7 बजे बड़ पिपली विश्वकर्मा से यात्रा रवाना होकर झोटवाड़ा स्थित गणेश मंदिर पहुंची।

यहां से प्रथम पूज्य का अभिनंदन करने के बाद यात्रा आमेर स्थित केशव महोदव मंदिर पहुंची । जहां पर भोले नाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालु वाहनों के द्वारा जमुवायमाता के लिए रवाना हुए। इस धार्मिक वाहन रैली में जगह-जगह पार्षदगण के साथ-साथ व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की। इस वाहन रैली में जमुवायमाता का शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें माता रानी का रथ के पीछे श्रद्धालु ध्वज लेकर रवाना हुए। रथ के संचालन की जिम्मेदारी शंकर सिंह उदयपुरिया व सम्पत सिंह खेजरोली ने संभाली।

माता रानी के फूलों और साज-सज्जा सहित उनकी पोशाक की व्यवस्था सुरेंद्र सिंह लोहरवाड़ा ने संभाली। जमुवायधाम में बैठक व्यवस्थाअें ,मंच व्यवस्था एंव भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रभारी लक्ष्मण सिंह गावली एंव उनकी टीम संभाली। यात्रा के दौरान आमेर पार्किग व्यवस्थाओं के प्रभारी जब्बर सिंह,भवानी सिंह तंवर एंव दौलत सिंह रहे। सभी वाहनों की पार्किंग जमुवायमाता मंदिर से तीन किलोमीटर की गई।

एक ही परिधान में शामिल हुए श्रद्धालु

भव्य वाहन रैली में सभी श्रद्धालु सफेद कुर्तो पजामा और सफेद शर्ट में एवं केशरिया साफा गणवेश में शामिल हुए। वहीं मातृशक्ति केशरिया ओडनी परिधान में नजर आई।वाहन रैली में डॉक्टर श्याम प्रताप सिंह शेखावत की मेडिकल टीम साथ रही।

यात्रा में शामिल सभी वाहनों को मिलेगी अलग पहचान

इस धार्मिक वाहन शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी वाहनों पर विशेष स्टीकर के साथ पंचरगे ध्वज लगाए गए। जिससे यात्रा के दौरान वाहनों ने अपनी अलग पहचान बनाई।

दो खुली जीप में नजर आए संत

इस विशाल वाहन रैली में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जमुवायमाता के जयकारों के साथ बड़ पिपली से रवाना हुए। इस वाहन रैली में संतो के लिए दो खुली जीप का इस्तेमाल किया गया। जिसमें बैठकर संत वाहन रैली में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here