गौ सेवा,पक्षी चुग्गा एवं परिंडा वितरण का हुआ विशाल आयोजन

0
235
A huge event was organized for cow service, bird feed and bird feed distribution
A huge event was organized for cow service, bird feed and bird feed distribution

जयपुर। राजस्थान जैन युवा महासभा सांगानेर जोन एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर के तत्वावधान में गौ सेवा ,पक्षी चुग्गा एवं परिण्डा वितरण कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया। रविवार को सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के पुण्यार्जक समाजसेवी प्रदीप बाकलीवाल सवारियां वाले, रोहित पाटनी,पवन गोधा,राजेंद्र जैन,प्रद्युम्र बजाज आदि उपस्थित रहे।

101 परिंडे़ बांधे पेड़ो पर ,स्थानीय लोगों को भी किए वितरण

कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार महामंत्र के साथ किया गया। जिसके पश्चात गायों को गुड ,हरा चारा खिलाया गया। जिसके बाद बेजुबान पक्षियों को दाना,चुग्गा डाला गया। जोन अध्यक्ष सुरेंद्र सोगानी एवं महामंत्री आशीष पाटनी ने बताया कि चित्रकूट कॉलोनी महिला मंडल एवं दिगंबर जैन महा समिति महिला अंचल सांगानेर संभाग के सहयोग से बेजुबान पक्षियों के लिए 101 परिंडे पेड़ो पर बांधे गए एवं लोगों को वितरण भी किए ।

इस मौके पर समाज के ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, दिगंबर जैन महिला महा समिति की राजस्थान अंचल अध्यक्ष शकुंतला बिंदायका, सांगानेर संभाग के महामंत्री महावीर सुरेंद्र जैन, प्रताप नगर जोन के अध्यक्ष पारस जैन, महामंत्री त्रिलोक चंद जैन ,जयपुर ग्रामीण जोन महामंत्री अमन जैन कोटखावदा,समाजसेवी एनसी जैन सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल व युवा मंडल के सदस्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here