खंडेलवाल दिवस एवं बसंत उत्सव महोत्सव पर निकाली विशाल भव्य शोभायात्रा

0
227
A huge procession was taken out on the occasion of Khandelwal Day and Basant Utsav Festival
A huge procession was taken out on the occasion of Khandelwal Day and Basant Utsav Festival

जयपुर। श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर की ओर से बसंत पंचमी खण्डेलवाल दिवस के पर्व पर रविवार को विशाल भव्य शोभायात्रा प्रात 9 बजे गंगामाता मंदिर स्टेशन रोड जयपुर से रवाना होकर श्री खण्डेलवाल वैश्य जातीय राममंदिर हीदा की मोरी जयपुर पर पहुंची। श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रामकिशोर खुटेटा ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य संयोजक गिर्राज प्रसाद माणकबोहरा को मनाया गया ।

मानकबोहरा ने बताया कि शोभायात्रा में खण्डेवाल वैश्यबधु पिताम्बर (पीले वस्त्र) पहनकर सम्मिलित हुए। शोभायात्रा स्टेशन रोड चांदपोल बाजार छोटी चैपड त्रिपोलिया बाजार बडी चैपड रामगंज बाजार होते हुये हीदा की मोरी पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा किया गया।

समापन स्थल पर श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि एवं अतिथियों का सम्मान किया गया। शोभायात्रा में बैंण्ड बाजे लवाजमे के साथ ही खण्डेलवाल वैश्य समाज के महापुरूषों की झांकी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद कुलवाल एवं मंजु कुलवाल विशिष्ठ अतिथि जगदीश दुसाद एवं कांता देवी दुसाद मुख्य सहायोगी हरि मोहन डंगायच ओमप्रकाश डंगायच डालचंद गुप्ता नीलेश कायथवाल हुए।

अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा सरगासुली के नीचे त्रिपोलिया बाजार जयपुर में भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं 1100 दीपकों से महाआरती का आयोजन करने के साथ ही अल्प आहार का वितरण किया गया। बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस को अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया।

अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नीरज नाटाणी ने बताया कि बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मान एवं पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के स्वागत हेतु खण्डेलवाल वैश्य समाज के पार्षदों सहित जयपुर शहर के क्षेत्रीय विधायकों एवं खण्डेलवाल वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के पोस्टर का विमोचन विधायक गोपाल शर्मा एवं महापौर हेरिटेज कुसुम यादव के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here