नए दृष्टिकोण शिविर से पूर्व मौन ऊर्जा यात्रा की विशाल रैली निकाली गई

0
268
A huge rally of Silent Energy Yatra was taken out before the New Perspective Camp
A huge rally of Silent Energy Yatra was taken out before the New Perspective Camp

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के भवानी निकेतन परिसर सीकर रोड में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर से पूर्व 24 मई को प्रातः एवं सायं मौन ऊर्जा यात्रा रेली का विशाल आयोजन सन टयू ह्यूमन के सदस्य और साधकों की और से किया गया। संजय महेश्वरी, अजय मित्तल, कमल सोमानी, नरेंद्र बैद ने बताया कि जयपुर शहर में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर से पूर्व लोगों को आज बढ़ रही बीमारियों से बचाने के साथ- साथ जागरूक करने के लिए विशेष रूप से इस विशाल रैली का आयोजन किया गया।

इस विशाल रैली में बच्चे, युवा, महिला- पुरुषों के साथ-साथ हर वर्ग और समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही ब्रेन की शक्तियों को जगाना है। मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया कि विद्याधर नगर और मुरलीपुरा में आयोजित होने वाली मौन ऊर्जा यात्रा के लिए संकल्पित सभी सदस्य प्रातः 5:30 रैली प्रारंभ के स्थल पर पहुंच गए। सभी पुरुष रैली में सफेद कुर्ता पजामा पहनकर वहीं महिलाएं साधक हल्के कलर की साड़ी और सूट पहनकर शामिल हुई।

पहली मौन ऊर्जा यात्रा केडिया पैलेस मुरलीपुरा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई केडिया पैलेस पर ही समाप्त हुई। मौन ऊर्जा यात्रा का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। दूसरी ऊर्जा यात्रा शाम को 6 बजे नेशनल हैंडलूम विद्याधर नगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई नेशनल हैंडलूम पर आकर समाप्त हुई। सुबह की रैली में परम आने की शिष्या सहजोबाई ने रैली के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रयोग करायें। सेजो भाई ने कहा आज मनुष्य जागते हुए बेहोशी में रहता है और सोते हुए जागता रहता है। उन्होंने कहा आज हम कोई भी कार्य कर रहे होते हैं लेकिन हमारा ध्यान कहीं और होता है प्रत्येक कार्य को पूरे ध्यान से करना ही सही ध्यान है।

शहर के उद्यानों और शिविर स्थल में हो रहे डेमो शिविर

सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर 3 जून से 8 जून तक 6 दिवसीय नए दृष्टिकोण वाला शिविर शुरू होने जा रहा है। यह जयपुर में 12वां शिविर आयोजित होगा। इसके लिए लगातार शहर में डेमों सेशन का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन से जुड़े संजय महेश्वरी, अजय मित्तल, कमल सोमानी, नरेंद्र वैद्य, आलोक तिजारिया ने बताया कि फाउंडेशन गत दस वर्षों में जयपुर वासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नए दृष्टिकोण वाले दस शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कर चुका है। शिविर के माध्यम से हजारों जयपुर वासी लाभान्वित हुए हैं। इसी क्रम में यह जयपुर में 12 वां शिविर सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रणेता परमआलय जी के सान्निध्य में 3 से 8 जून तक प्रतिदिन प्रात 5:30 बजे से 7.30 बजे तक सीकर रोड पर स्थित भवानी निकेतन विद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

अनेक रोगों से मुक्ति के उपाय भी बताएंगे

आयोजन से जुड़े मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया कि सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से देश-विदेश में अब तक ऐसे 350 से अधिक निःशुल्क शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। शिविर में लोगों को सही आहार, सही व्यायाम और सही ध्यान के द्वारा सकारात्मक ऊर्जा निर्माण करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की विधि सिखाई जाएगी। प्रतिदिन शिविर में ब्रेन विकसित करने के आसान प्रयोग व सूत्र बताए जाएंगे जिससे कि साधकगण स्वयं को दवा मुक्त रखते हुए स्वस्थ व आनंदमय जीवन जी सकें।

सभी को मिलेगा निःशुल्क ऊर्जावान अल्कलाइन नाश्ता

साधना सत्र के बाद प्रतिदिन 20 से 25 प्रकार का अदृश्य शक्तियों को जगाने वाला पौष्टिक एवं ऊर्जावान अल्कलाइन नाश्ता भी सभी साधकों को नि:शुल्क कराया जाएगा। जयपुर में यह शिविर सर्वसमाज के लिए एवं सर्व धर्म के लिए आयोजित किया जा रहा है जिससे यहां के नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त कर सकें। अब तक लगभग 12000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शिविर में आने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।
शिविर के प्रथम तीन दिन प्रातः कालीन सत्र में शिविर के प्रणेता परमालयजी की मुख्य प्रशिक्षिका गार्गी मां साधकों को भौतिक शरीर की शक्तियों को विकसित करने का प्रयोग करवाएंगी। इस शिविर में विभिन्न तरीके प्रयोग कराए जाएंगे।

स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक

शिविर के मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया बाद के तीन दिन सन टयू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रणेता एवं शिविर के सूत्रधार परमालयजी मन की शक्तियों को जागृत करने के लिए एवं बुद्धि एवं चेतना को विकसित करने के प्रयोग करवाएंगे। 5 जून से 7 जून तक शाम को भी 6:30 से 8:00 बजे तक संध्या कालीन सत्र होगा। इसमें परमालयजी साधकों की जिज्ञासाओं के जवाब देंगे। राजेश नागपाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से हजारों साधकों की डायबिटीज, अस्थमा, माइग्रेन, मोटापा, बीपी समेत अनेक बीमारियां ठीक हुई है और उन बीमारियों को साधकों ने स्वयं ही समझ कर ठीक किया है।

शिविर के माध्यम से जयपुर में अनेक साधकों का वजन 5 किलो से 50 किलो तक कम हुआ हैं। संजय माहेश्वरी, नरेंद्र बैद, अजय मित्तल, कमल सोमानी विवेक लड्ढा, आलोक तिजारिया, ने बताया कि यहां बनने वाले भोजन में सफेद नमक, चीनी, मैदा, रिफाइंड तेल, लाल मिर्च आदि का उपयोग बिल्कुल नहीं किया जाता। उसके बावजूद भी भोजन अत्यधिक स्वादिष्ट होता है। शिविर में इसकी विधि भी बताई जाती है। साधकों की मांग को देखते हुए इस बार जयपुर में यह शिविर विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के लिए साधक ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here