जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा जल्द ही जयपुर वासियों को स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात दी जाएगी। जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएँ आकर खेलों में अपना कौशल दिखा सकते हैं। जयपुर शहर के के रामनिवास बाग स्थित रवींद्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी का शिलान्यास सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा व विधायक मालवीय नगर कालीचरण सर्राफ के कर-कमलों द्वारा किया गया।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि स्वस्थ जयपुर की तर्ज पर मालवीय नगर जोन में रवीन्द्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाया जाएगा। इस स्पोर्ट्स एकेडमी में पाँच प्रकार के खेलों के मैदान होंगे। जिसके अंतर्गत बैडमिंटन के दो खेल मैदान, टेनिस के दो खेल मैदान, बास्केटबॉल का एक खेल मैदान, क्रिकेट बॉक्स के तीन खेल मैदान, वॉलीबॉल के दो खेल मैदान बनाए जाऐंगे।