निर्माणाधीन मकान में सेटरिंग का काम कर एक श्रमिक की करंट लगने से मौत

0
138

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में निर्माणाधीन मकान में सेटरिंग का काम कर एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन बिजली लाइन से झुलसने से वह दूर जाकर गिरा था। पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे में फागी के बोकडावास निवासी विनोद मीना (24) की मौत हो गई। जो निर्माणाधीन मकानों में सेटरिंग बांधने का काम करता था। वह जोतडावाला में निर्माणाधीन मकान में सेटरिंग बांध रहा था। छत पर सरिया ऊंचा करने पर ऊपर से निकल रही हाईटेंशन बिजली लाइन ने उसे खींच लिया।

करंट लगने से विनोद झुलसकर दूर जा गिरा। मौजूद साथियों ने गंभीर झुलसी हालत में उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन प्रभु नारायण मीना ने ठेकेदार व मकान मालिक की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here