जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में अविवाहित बताकर शादीशुदा युवक ने एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर कई सालों तक देहशोषण करता रहा। बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी पिता का गलत नाम लिखवाया। इस संबंध में थाने में पीड़ित युवती ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि साल 2016 में उसकी मुलाकात आरोपित से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपित ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि मिलने-जुलने के दौरान आरोपित ने खुद को अविवाहित बताकर शादी करने का ऑफर रखा। शादी करने का वादा कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
शादीशुदा होते हुए भी झूठ बोलकर उसे शादी करने का झांसा देकर देह शोषण करने लगा। लम्बे समय तक देह शोषण करने पर बेटी का जन्म हुआ। आरोप है कि धोखे में रखते हुए आरोपित ने बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता का गलत नाम लिखवा दिया। कुछ समय पहले शादीशुदा होने के साथ ही आरोपित के जालसाजी कर बर्थ सर्टिफिकेट पर फेक पिता नाम अंकित करवाने का पता चला। इस संबंध में पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
युवती से दोस्ती कर प्यार में फंसाकर जबरन दुष्कर्म
विधाधर नगर थाना इलाके में पड़ोसी युवक द्वारा एक युवती से दोस्ती कर प्यार में फंसाकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर शादी करने का झांसा भी दिया। इस संबंध में पीड़ित युवती ने आरोपित पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि भट्टाबस्ती की रहने वाली बीस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि एक ही कॉलोनी में रहने के कारण आरोपित पड़ोसी को वह जानती थी। कुछ समय पहले आरोपित पड़ोसी ने बातचीत के साथ उससे मिलना-जुलना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। दोस्त होने का फायदा उठाकर मिलने पर प्यार करने का दिखावा करने लगा।
साल-2025 में प्यार के जाल में फंसाकर मिलने के बहाने उसे विद्याधर नगर बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का झांसा दिया। शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करने लगा।पीडिता के शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपित युवक ने मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवती थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।