जयपुर। पंत कृषि भवन के तीसरे माले पर सोमवार को अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके बाद पंत कृषि भवन मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने स्थिति पर काबू पाया। लेकिन जब तक लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे तोड़ने पडे़। जिससे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सीएफओ गौतम लाल ने बताया की पंत कृषि भवन की तीसरी मंजिल पर सुबह करीब पौने 11 बजे अचानक से धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि बाहर से बंद पड़े रुम में अंदर हीटर चल रहा था। जिसमें अचानक से शॉर्ट सर्किंट हो गया और वहां रखे सामाने ने चिंगारियों से आग पकड ली।
जिसके बाद तीसरी मंजिल पर बने कमरे से आग की लपटै और धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारी मनीष सैनी ने आनन-फानन से तीसरी मंजिल पर बनी खिड़की के शीशे तोड़े और करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक वहां लगे एसी और फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गए।



















