अग्रवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

0
461
A meeting was held regarding the preparations for the mass marriage conference of Agrawal Samaj
A meeting was held regarding the preparations for the mass marriage conference of Agrawal Samaj

जयपुर। श्री अग्रसेन महासभा ट्रस्ट के बैनर तले आगामी 8 जून को अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में 20 वां अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर सांगानेरी गेट स्थित देश भूषण धर्मशाला में महिलाओं एवं युवाओं की आमसभा का आयोजन हुआ। सभा में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई।

ट्रस्ट के महासचिव गिरिजा शंकर तुरकाशवाला ने बताया कि अब तक साथ 7 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। इस अवसर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन कर भगवान गणपति जी एवं भगवान अग्रसेन जी को निमंत्रण पत्र भिवाया गया। महिला प्रकोष्ठ की संरक्षिका दीपिका जैन तुरकासवाला ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए महिलाओं के 6 विभिन्न समूह बनाकर उन्हें अलग-अलग कार्य की जिम्मेदारियां दी।

उपमुख्य संयोजक लालचंद मावावाले ने बताया कि सभी दुल्हों की सामूहिक बारात अग्रसेन छात्रावास से रवाना होकर भगवान अग्रसेन जी के मंदिर एवं माधवी द्वारा होते हुए तोरण द्वार पर पहुंचेगी। बारात के मार्ग में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं अल्पाहार से बारतियों का स्वागत होगा। तोरण की रस्म अदा होने के बाद सभी दूल्हा दुल्हनो की सामूहिक वरमाला का आयोजन समाज के गण मान्य बंधुओ के सानिध्य में होगा ।

विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ वैदिक रीति से सभी सभी नव दंपतियों का भिन्न-भिन्न वेदियों पर विवाह संस्कार संपादित होगा lगोपाल कृष्ण सिपारिया ने बताया कि समाज की ओर से सभी नव दंपतियों को कन्यादान के रूप में सुहाग के प्रतीक सोने की नथ, मांग टीका, कान की बाली, एवं चांदी की पायजेब,चुटकी, इसके अलावा डबल बेड, कूलर, लोहे की अलमारी, गैस का कनेक्शन एवं अन्य आवश्यक दैनिक उपयोग के बर्तन एवं भारी संख्या में सामान कन्यादान के रूप दिया जाएगा।

इस अवसर पर गिरधारी लाल कागदी, राकेश जिंदल, राजेंद्र नारर्नोली, कुंदन लाल गुप्ता, सुभाष गर्ग, सुरेंद्र लोहेवाला, कविता गुप्ता, रितु सिंघानिया, गायत्री गुड़वाला एवं समाज के अन्य बहुतसे गण मान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here