एक देसी पिस्टल-चौदह कारतूस सहित एक बदमाश गिरफ्तार

0
231
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत विधाधर नगर इलाके में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से असलहा जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित संदीप सिंह (27) गांव चिचड़ोली, नीमकाथाना हाल वैशाली विहार हाथोज को मुखबिर की सूचना पर बापू कच्ची बस्ती से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल सहित चौदह कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कबाड़ गोदाम से हजारोें रूपये का माल चोरी

मानसरोवर इलाके स्थित एक कबाड़ गोदाम में हजारों रूपये का माल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि अशोक विहार, मान्यावास में अशोक कुमार का कबाड़ गोदाम है। आरोप है 15 दिसंबर की रात चोर कबाड़ गोदाम के ताले तोड़ कर अंदर घुसे और यहां रखा पीतल, लोहा स्क्रैप 4-5 प्लास्टिक के कट्टों में भर कर ले गए। वहीं कुछ नकदी भी चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here