जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक तेरह वर्षीय किशोर से कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि इलाके निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि उसका तेरह वर्षीय बेटा स्कूल में पढता है। आरोप है कि बेटे के साथ पढ़ने वाले दो लड़कों ने स्कूल ना जाने की बात परिजनों को बताने की कह कर उसे ब्लैकमेल किया। इसके बाद कई बार घर पर बेटे के साथ कुकर्म किया। आरोप यह भी है कि दोनों लड़के एक दिन घर में लॉकर में से 2 लाख 56 हजार रूपए चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।