जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित सेन्ट्रल जेल से पैरोल पर रिहा हुआ कैदी फरार होने का मामला सामने आया है। समय अवधि होने पर वापस सेन्ट्रल जेल नहीं पहुंचा तो इस संबंध में जेल के सुरक्षा प्रहरी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश मार रही है।
पुलिस ने बताया कि सेन्ट्रल जेल सुरक्षा प्रहरी जितेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि कैदी अरशद शेख को 15 दिन आपात पैरोल पर रिहा किया गया था, जोकि समय पूरा होने पर वापिस नहीं लौटा है। वह फरार हो गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार कैदी की तलाश में जुटी है।