जयपुर /दूदू। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मगंलवार को दूदू जिले दौरे पर रहें। इस दौरान फागी पहुंचने पर नगर पालिका प्रांगण में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया इसके बाद मौजमाबाद पंचायत समिति खेल मैदान में लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने आमजन को आश्वासन दिया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही राजस्थान राज्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने जिलेवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि सभी समुदायों को साथ लेकर विकास कार्यों को गति दी जाएंगी। आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अब अधिकारी एवं कर्मचारी किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य न करके इस देवतुल्य जनता के लिए कार्य करेंगे। अन्नपूर्णा गार्डन दूदू में जिलेवासियों ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार को राज्य की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके हम आभारी है।
हमारी सरकार जनभावनाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत की जो संकल्पना रखी है। इसमें हर देशवासी की भागीदारी रही है। उन्होंने कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने दूदू की जनता के वोटों का सम्मान करते हुए यह दायित्व दिया हैं। उन्होंने कहा की प्रेम भाईचारे से राजस्थान को आगे बढ़ाना हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक शाम 6 बजे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने उपखण्ड कार्यालय दूदू सभागार कक्ष में सभी जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। जिला कलक्टर महोदया ने पीपीटी के माध्यम से जिले के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए विभागवार किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा मिशन आकाश के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की देवतुल्य जनता के लिए काम करना होगा तथा जिले की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
साथ ही जिला कलेक्टर को विभागवार समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में ओएसडी सावंत कुमार चाहल,पुलिस अधीक्षक नरेंद्र मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह,दूदू उपखंड अधिकारी युगांतर शर्मा, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, फागी उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा,एसीईओ विजय सिंह चौहान,विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव,डीईओ सुनील कुमार सिंहल, आईसीडीएस उप निदेशक पारुल शर्मा, उपनिदेशक हेमलाता बासनवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।