जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा व श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने पर पूरे देश भर में भक्तजन काफी उत्साहित नजर आ रहे है। कोई अयोध्या धाम के भेजने के लिए 108 फीट की लंबी अगरबत्ती बना है तो कोई 2100 किलो किलों का घंटा बना रहा है। छोटी काशी में स्थित गजसिंहपुरा में सैकड़ो कारीगर अयोध्या भेजने के लिए मिट्टी के दीपक बना रहे है। अयोध्या से इन कारीगरों को लाखों दीपक बनाने का ऑर्डन मिला है। जिन्हे तैयार करने में सैकड़ो कारीगरों ने दिन-रात एक कर रखे है। ये लाखो दीपक तैयार होने के बाद 15 से 17 जनवरी के बीच ट्रको से अयोध्या भेजे जाऐगे।
गजसिंहपुरा में मिट्टी के दीपक बनाने वाले कारीगर मोहन प्रजापत ने बताया कि वैसे तो एक दीपक की कीमत एक रुपए है। लेकिन अयोध्या धाम में श्री राम के विराजमान होने के उपलक्ष्य पर इनकी कीमत 70 पैसे रखी गई है। अयोध्या धाम में दीपक पहुंचाने के लिए ट्रकों की सहायता ली जाएगी ।जिसमें दीपकों के बीच में घास-फूस लगाई जाएगी। जिससे अयोध्या धाम पहुंचने तक कोई भी दीपक खंडित ना हो ।