जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित फारूख उर्फ टीना निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने पांच स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थाई वारंटियों गिरफ्तारी के लिए समस्त थानाधिकारी जयपुर उतर को निर्देशित किया गया था। इसी चलते रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार स्थाई वारंटी महेश कुमार पटवा,मनीष बडाया,गोपाल लाल मौर्य,रूपचन्द रैगर और विष्णु कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया।