जयपुर। करधनी थाना इलाके में मनचले द्वारा स्कूल छात्रा से छेड़छाड़ करने मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीच रास्ते मनचले ने उससे गंदी हरकत की। पीछा कर घर तक पहुंचने पर लोगों ने मनचले को पकड़ कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग पीड़िता के पिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि करधनी निवासी पीडिता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपने परिवार के साथ पिछले पन्द्रह सालों से यहां रह रहा है और पन्द्रह दिसम्बर को उसकी नाबालिग बेटी स्कूल पढ़ने गई थी।
दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने परघर आ रही है। इस दौरान बीच रास्ते में अनजान लड़के ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। घर तक लौटते समय पीछा कर गंदी हरकत करता रहा। पीछा करते हुए आरोपी मनचला घर तक पहुंच गया। परिजनों को बताने पर लोगों की मदद से अनजान लड़के को पकड़ लिया।
लोगों ने छेड़छाड़ करने वाले मनचले की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मनचले की हरकतों से नाबालिग पीड़िता ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया। डरी-सहमी बच्ची को संभाने के बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।