जयपुर। चाकसू थाना इलाके में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में बदमाशों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों मेन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे और लोहे के गेट को गैस कटर से काटकर खोलने की कोशिश की। नाकाम होने पर बदमाश फरार हो गए। इस संबंध में बैंक प्रबंधक की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई सुभाष ने बताया कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की कैथून ब्रांच में चोरी का प्रयास किया गया। जहां बदमाशों ने देर रात बैंक के चेनल गेट के कुंदे तोड़कर अंदर लोहे के गेट को गैस कटर से काटकर खोला गया। बैंक की एफआरआरसी पर गैस कटर से काटकर खोलने का प्रयास किया गया।
चोरी में नाकाम होने पर बदमाश पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी के वायर काट फरार हो गए। बैंक का मेन गेट खुला देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मौके से सबूत जुटाए। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।