जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने फायरिंग कर भागे बदमाश को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए है। जानकारी में सामने आया कि आरोपित करधनी इलाके मेंएक दूसरी गाड़ी पर फायरिंग कर भागा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
एसआई अशोक ने बताया कि आर्म्स एक्ट में बदमाश पुष्पेन्द्र सिंह (26) निवासी देवी नगर विस्तार रावण गेट झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि करधनी इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक दूसरी गाड़ी पर फायरिंग की है। फायरिंग कर भागे बदमाशों के पीछे करधनी थाने की चेतक लगी हुई है। जहां सोडाला सिविल लाइंस की तरफ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस सर्तक हो गई।
इस पर पुलिस ने कार नंबरों के आधार पर सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास नाकाबंदी कर बोलेरो आगे लगाकर कार रुकवाई। कार सवार पुष्पेन्द्र सिंह की तलाशी में एक पिस्तौल,दो कारतूत और दो खाली खोल मिले। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपी पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारें पूछताछ कर रही है।