मंदिर-मजिस्दों में लगी दानपेटी से नकदी चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
215

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरगाह की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से चुराई गई नकदी सहित ताले तोड़ने के काम में लिए गए नकब भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित मंदिर-मजिस्दों में लगी दानपेटीयों की रेकी कर चोरी करने की वारदात करता है। जिसने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरगाह की दान पेटी का ताला तोडकर चोरी करने वाले मोहम्मद रिजवान निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त औजार एक लोहे की राड सहित अन्य सामान जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित मंदिर-मजिस्दों में लगी दानपेटीयों की रेकी कर चोरी करने की वारदात करता है। जिसने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here