June 24, 2025, 6:36 am
spot_imgspot_img

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: रिसॉर्ट से 14 युवतियों सहित 29 गिरफ्तार

जयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर के बाहरी इलाके अम्बेरी स्थित प्रतिष्ठित स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट में ‘इवेंट’ के नाम पर चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 14 युवतियों और 15 युवकों सहित कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने पर्यटन नगरी में चल रहे ऐसे अवैध धंधों पर एक बड़ी चोट की है।

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने अनैतिक गतिविधियों और देह व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के कुशल पर्यवेक्षण और सीओ पश्चिम कैलाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण और उनकी टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट, अम्बेरी के संचालक हर्षवर्धन शाह और एक महिला नरगिस मिलकर एक संगठित देह व्यापार रैकेट चला रहे हैं। बताया गया कि ये लोग बाहर से युवतियों को बुलाते थे और पैसों के बदले रिसॉर्ट में अनैतिक देह व्यापार करवाते थे।

बोगस ग्राहक भेजकर की पुष्टि

सूचना की सत्यता जांचने और पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस टीम ने एक रणनीति बनाई। टीम में से एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर रिसॉर्ट में भेजा गया। पुलिसकर्मी ने रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन शाह और नरगिस से संपर्क किया, जिन्होंने ‘इवेंट’ की आड़ में युवतियों को उपलब्ध कराने की बात कही।

ग्राहक बने पुलिसकर्मी द्वारा सूचना की पुष्टि होने के बाद, पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के रिसॉर्ट पर तत्काल दबिश दी

रंगे हाथ दबोचे गए आरोपी

पुलिस ने जब रिसॉर्ट में छापा मारा तो रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर अनैतिक गतिविधियां चलती दिखाई दी। पुलिस ने मौके से 15 पुरुष ग्राहकों और 14 युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और उनका कनेक्शन

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान से पता चला है कि इस रैकेट में विभिन्न राज्यों के लोग शामिल थे, जो दर्शाता है कि यह एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। गिरफ्तार पुरुषों में गुजरात के भाटिदांगार, रावत, भावनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और अमरेली जैसे जिलों के निवासी शामिल हैं, वहीं महिला आरोपियों में दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश के नीमच व इंदौर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर और राजस्थान के जयपुर व कोटा की युवतियां शामिल हैं।

यह इंगित करता है कि इस देह व्यापार के नेटवर्क की जड़ें कई राज्यों में फैली हुई थीं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है, जिसमें इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और रिसॉर्ट संचालकों की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से उदयपुर में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है और पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

यह कार्रवाई उदयपुर पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है। उम्मीद है कि ऐसी कार्रवाइयां शहर को अपराधमुक्त बनाने में सहायक होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles