निर्माणाधीन बिल्डिंग और सूने मकानों चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
185
A miscreant who used to steal from under-construction buildings and vacant houses has been arrested
A miscreant who used to steal from under-construction buildings and vacant houses has been arrested

जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन बिल्डिंग और सूने मकानों चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से काफी मात्रा में कॉपर और कार बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन बिल्डिंग और सूने मकानों चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश आकाश निवासी आगरा यूपी को गिरफ्तार कर उसके पास से काफी मात्रा में कॉपर और कार जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here