July 1, 2025, 8:20 pm
spot_imgspot_img

अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस विशेष: गायनी कैंसर के इलाज में नई दिशा – फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 31 वर्षीय सर्वाइकल कैंसर रोगी की सफल फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी की गई। सर्जरी के जरिए ना सिर्फ कैंसर को निकाला बल्कि ओवरी का स्थान परिवर्तन करके महिला की मां बनने की संभावना को भी सुरक्षित किया गया।

यह सर्जरी गायनी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अपूर्वा टॉक एवं उनकी टीम की ओर से कई गई। डॉ अपूर्वा ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि कैंसर का इलाज केवल बीमारी से लड़ना ही नहीं, बल्कि महिला की संपूर्ण ज़िंदगी की गुणवत्ता को बेहतर बनाना हो। फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी एक उम्मीद है उन युवतियों के लिए जो माँ बनने का सपना नहीं छोड़ना चाहतीं।

आज के समय में युवतियों में भी कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं, खासकर गायनेकोलॉजिकल कैंसर (जैसे सर्वाइकल, ओवेरियन, यूट्स कैंसर)। अक्सर कैंसर का इलाज महिलाओं की प्रजनन क्षमता को खत्म कर देता है, जिससे वे माँ नहीं बन पातीं। लेकिन अब उपचार की पद्वतियों में बहुत बदलाव आ गया है। फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी एक आधुनिक और संवेदनशील तकनीक, जो युवा महिलाओं को कैंसर के इलाज के साथ-साथ भविष्य में माँ बनने का अवसर भी देती है।

यह है विशेष सर्जिकल प्रक्रिया

फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी एक विशेष सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें कैंसर से प्रभावित हिस्से को हटाते हुए गर्भाशय (यूट्स) और अंडाशय (ओवरी) जैसे महत्वपूर्ण अंगों को सुरक्षित रखा जाता है। यह तकनीक शुरुआती स्टेज के सर्वाइकल या ओवेरियन कैंसर में इस्तेमाल की जाती है। डॉ अपूर्वा टाक ने बताया कि कई शुरुआती स्तर के गर्भाशय के कैंसर केसेज में भी मेडिकल ट्रीटमेंट के द्वारा यह संभव है।

इस सर्जरी के कई लाभ

फर्टिलिटी रिपेयरिंग सर्जरी के कई लाभ है। इससे सर्जरी के बाद भी भविष्य में माँ बनने की संभावना बनी रहती है। महिला हार्मोन (एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन) का संतुलन सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही सेक्सुअल और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पडता है। इसकी रिकवरी में सामान्य सर्जरी के मुकाबले कम टाइम लगता है ऐसे में मरीज़ जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles