जयपुर। भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 – 25 के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किये है। उक्त अवधि में कंपनी ने कॉंसिलेटेड बैलेंस शीट के अनुसार गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 737.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 1333.76 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया।
जो कि पिछले साल से 80.93 प्रतिशत अधिक है। उक्त अवधि में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 124.33 करोड़ से बढ़कर 231.79 करोड़ हो गया जो कि पिछले साल से 86.44 प्रतिशत अधिक है।
वही समान अवधि में कंपनी ने 84.17 करोड़ के मुकाबले 170.32 करोड़ एबिटा अर्जित किया जो की पिछले साल से 102 .35 प्रतिशत अधिक है ।
वहीं उक्त अवधि में कंपनी ने कर पश्चात् शुद्ध लाभ 55.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 126 .19 करोड़ रुपये का अर्जित किया हैं। जो की पिछले साल के मुकाबले 127.50 प्रतिशत अधिक है। कम्पनी का अर्निग पर शेयर (ईपीएस) 2.66 के मुकाबले इस साल 5.95 रहा जो कि पिछले साल से 123 .68 प्रतिशत अधिक हैं।
कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि, आईएनए सोलर की स्थापना वर्ष 2017 में मात्र 80 मेगावाट पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता के साथ हुई थी। जुलाई 2025 तक कंपनी 4 गीगावाट मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग की प्रभावशाली उपलब्धि हासिल कर लेगी। यही नहीं, कंपनी ने 2027 तक 8 गीगावाट पीवी मॉड्यूल, 3 गीगावाट सोलर सेल और 54,000 एमटीए एल्युमिनियम फ्रेम उत्पादन क्षमता का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। निरंतर प्रगति और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बल पर आईएनए सोलर आज भारत के शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माताओं में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है।
हम टॉपकॉन, मोनोफेशियल एवं बाइफेशियल जैसे अत्याधुनिक सोलर पैनलों की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं, जो नवाचार और श्रेष्ठ गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। हमारी अत्याधुनिक निर्माण इकाइयाँ एआई और रोबोटिक्स जैसी नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित हैं, जिससे हर पैनल में उच्चतम स्तर की सटीकता, उत्पादकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है।
आईएनए सोलर का उद्देश्य भारत को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। कंपनी ने स्पष्ट किया, हम ‘मेक-इन-इंडिया’ के विज़न को एक नए स्तर तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2030 तक निर्धारित 500 गीगावाट ग्रीन एनर्जी के लक्ष्य में आईएनए सोलर एक अहम भूमिका निभा रही है।