जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में अज्ञात माता-पिता अपनी नाजाईश पैदाईश को छुपाने के लिए एक दिन की नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में छोड़कर फरार हो गए। बच्ची के रोने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व आसपास के अस्पताल का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।
थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित गंगापोल पुलिया के नीचे नाले में कचरे के ढेर में कपड़े में एक नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर गणगौरी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बच्ची का जनम एक दिन पूर्व ही हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु कर दी है।



















