सुरंग बनाकर एचपीसीएल की पाइप लाइन से डीजल चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
227

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से डीजल चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तेल, पिकअप सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने एक महीने पहले ही इस मकान को किराया पर लिया था और फिर मकान में से सुरंग खोदकर पाइप लाइन में छेद कर दिया था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से डीजल चोरी करने वाले राजेश उरांग (45)निवासी टंगरवाट जिला डिब्रूगढ़ (आसाम) को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना श्रवण फरार है। आरोपी पिछले 10 से 12 साल में जयपुर,अजमेर और हरियाणा में इसी प्रकार से सुरंग बनाकर तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। मौके पर जांच के दौरान एफएसएल, एसडीआरएफ और एचपीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे।

थानाधिकारी मोती लाल ने बताया कि 6 जून को पहले एचपीसीएल के अधिकारियों ने पाइप लाइन लीकेज होने की जानकारी दी थी। इस पर बगरू इलाके से निकल रही लाइन के आस-पास के घरों को सर्च किया गया। जिस मकान में राजेश रह रहा था, वहां मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद वहां 10 जून को रेड की। सर्च में मकान के अंदर सुरंग मिली।

सुरंग की तलाशी में एक पाइप लाइन निकलती हुई दिखाई दी। ये पाइप लाइन 25 फीट दूरी पर एचपीसीएल की लाइन की तरफ जा रही थी। पूछताछ में बताया कि ये लोग मुख्य लाइन में लीकेज कर डीजल चोरी कर रहे थे। इसके बाद ये बाजार में सस्ते दामों पर बेच कर पैसा कमा रहे थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है।

थानाधिकारी मोती लाल ने बताया कि आरोपियों ने डेढ़ महीने पहले ही परमेश्वर दयाल का मकान किराए पर लिया था। किसी को शक न हो, इसके लिए बदमाशों ने घर के बाहर पानी की बोतलें रखी हुई थी और लोगों को बता रखा था कि वे पानी की बोतलों का काम करते हैं। जबकि घर की दूसरी ओर इन लोगों ने मकान में से ही सुरंग बनाकर एक पाइप लाइन बिछा दी थी और डीजल चोरी करने लगे थे। ये मकान मुख्य आरोपी श्रवण ने किराए पर लिया था।

बताया जा रहा है कि श्रवण पहले भी इसी तरह के डीजल चोरी मामले में पकड़ा चुका है और अभी फरार है। पुलिस आरोपी राजेश से पूछताछ कर रही है। मौके से 1 पिकअप को भी जब्त किया है। एचपीसीएल के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उनके पाइप लाइन के प्रेशर में जर्क आ रहा है यानी प्रेशर बार-बार टूट रहा है। ऐसा लीकेज होने पर होता है।

इसी शक के आधार पर पुलिस ने जहां से लाइन गुजर रही थी, वहां पैदल गश्त करवाई। इसके बाद आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो इस घर के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने घर में सुरंग बनाकर पाइप लाइन से एक पाइप को बाहर की तरफ निकाला हुआ था।

ये पाइप पिकअप में जा रहा था। बदमाश इतने शातिर थे कि पिकअप में टैंक रख उनके सामने प्लास्टिक की बोतलें रख दी थी ताकि किसी को शक नहीं हो। इसी टैंक में डीजल भरकर इन्हें बाहर सप्लाई किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here