नशे की लत को पूरी करने के लिए चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
131
A person who stole to satisfy his drug addiction was arrested
A person who stole to satisfy his drug addiction was arrested

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशे का आदी है। नशा नहीं मिलने पर चोरी करता है। उसे खुद नहीं पता अब तक कितनी वारदात को अंजाम दे चुका है। चोरी का सामान बाजार में बेचकर स्मैक खरीदकर नशा करता है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि दौलतपुरा रोड पर विजय नगर विस्तार में रहने वाली कुसुम कंवर 18 जुलाई को हरमाडा थाने पहुंची। बताया कि 15 जुलाई को अज्ञात बदमाश ने मकान का ताला तोड़ कर नकदी व गहने चोरी कर लिए। इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। विशेष टीम लगाई गई। टीम ने जयपुर शहर में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों पर काम करना शुरू किया।

इससे पुलिस को पता चल गया की वारदात करने वाला बदमाश आदतन अपराधी है। इस पर पुलिस टीम ने चोरी करने वाले बदमाशों की सूची तैयार की। टीम ने पीड़िता के घर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। संदिग्ध को चिह्नित कर उसके आने जाने के रास्ते को चिह्नित किया गया। इस दौरान रास्ते में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चौक किए गए। सीसीटीवी में आ रहे हुलिए के अनुसार आरोपित मनीष स्वामी उर्फ मन्नू उर्फ मन्या निवासी शास्त्रीनगर हाल हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपित से चोरी किया गया कुछ माल भी बरामद हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित से बताया कि वह नशे का आदि है। नशा करने के लिए वह कुछ भी चोरी कर लेता है। उसके कुछ अन्य साथी हैं। जो लोग चोरी की वारदात करते हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here