सांगानेर खुली जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी फरार

0
273

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित सांगानेर खुली जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक  बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है।  रोल कॉल के दौरान बंदी मौजूद नहीं होने पर जेल प्रशासन को बंदी के फरार होने का पता चला। इस संबंध में थाने में जेल प्रशासन की ओर से फरार बंदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित डॉ. संपूर्णानंद बंदी खुला शिविर सांगानेर के जेल प्रहरी रामनारायण गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है कि बंदी ओमपाल सिंह (46) है, जो सरदाना मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो सांगानेर खुली जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। हत्या से दण्डित बंदी ओमपाल सिंह 29 दिसम्बर को सुबह रोल कॉल के समय मौजूद नहीं था।

बंदी ओमपाल सिंह को उसके आवास और आस-पास तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिला और उसका मोबाइल नंबर भी बंद मिला। इस पर दंडित बंदी के फरार होने की सूचना जेल अधिकारियों को दी गई। जेल प्रशासन की ओर से थाने में फरार बंदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here