जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक घर में घुसकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने घर पर तीन राउंड फायर किए और फिर मौके पर खड़ी कार के शीशे तोड़ धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार मीणा निवासी भगवती नगर ने उसके घर पर फायरिंग और कार में तोड़फोड़ करने मामला दर्ज करवाया है कि शनिवार देर रात वह घर पर सो रहा था और उसका भांजा राजेश मीणा आगे कमरे में सो रहा था। इस दौरान साढे बारह बजे मोटरसाइकल पर तीन लोग आए और इनके हाथों में हथियार थे। दोनों घर में घुस कर तीन राउंड फायर किए।
एक ने गाड़ी के शीशे तोड़कर गाड़ी में रखे पांच लाख रुपए नगद व अन्य सामान निकाल कर ले गए। दो बदमाशों की पहचान गोकुल मीणा व कल्ला धोबी निवासी निवारू के रूप में हुई। आरोपी गोकुल मीणा दो दिन पहले ही उस के साथ झगड़ा करके गया था। आरोपी ने घर के सामने गाड़ी को रोक कर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी थी।