जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के कल्याण की सोच पर आगे बढ़ते हुए नववर्ष में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करना हमारा संकल्प है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि नया साल नई आशाएं, उम्मीदें एवं संभावनाएं लेकर आता है। नये साल में प्रदेशवासी सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लें एवं देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में अपनी भूमिका निभाएं।