नर्सिंग ऑफिसर से मारपीट के मामले ने पकड़ा तुल,मारपीट करने वाली सिक्योरिटी गार्ड पर दर्ज हुई रिपोर्ट

0
227
A report was filed against the security guard who assaulted the nursing officer
A report was filed against the security guard who assaulted the nursing officer

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित स्टेट कैंसर संस्थान में कार्यरत सीनियर नर्सिंग आफिसर से मारपीट करने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां पीड़ित की ओर से थाने में आरोपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित महेश चंद्र गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया है कि वह इलाके में स्थित स्टेट कैंसर संस्थान में कार्यरत सीनियर नर्सिंग आफिसर कार्यरत है और उसे ठेका कर्मचारी की उपस्थिति पॉइन्ट पर कर्मचारियों की उपस्थिति प्रमाणीकरण के लिए नियुक्त किया हुआ है। जिनमें से अधिकांश कर्मचारी पॉइन्ट पर ही मिलते है लेकिन कुछ कर्मचारी जो पॉइंट पर अनुपस्थित मिलते है, उन कर्मचारियों की अनुपस्थिती दर्ज करने अथवा उन्हें ड्यूटी पॉइंट पर रहने के लिए पावंड करने से दुर्भावना रखते है।

इसी क्रम में 1 मार्च की सुबह ब्लड बैंक में निरीक्षण के दौरान ठेका कर्मी अजय एवं प्रकाश मेरे पास आए और बोले कि सुपरिटेंडेंट बुला रहे है ऐसा झूठ बोलकर ऊपर लाकर मारपीट की मे नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय भागा वहां पर अस्पताल गार्ड सीता ने उसकी कॉलर पकडी और मारपीट करते हुए अस्पताल परिसर गेट से बाहर ले गये। वहां पर सीता के साथ मंजू,और अन्य वाहरी  प्राइवेट ड्राइवर रवि व अन्य अपराधी तत्व लोगों जो उनके सहयोगी थे ने भी मेरे साथ  मारपीट की। उक्त लोग लगभग 1/2 घंटे तक मुझे प्रताड़ित करते रहे।

मारपीट का महिला वीना ने विडियो बनाकर वायरल कर उसकी छवि भी खराब कर दी। इस प्रकरण की घटना की सूचना उसने लिखित में चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय को उसी दिन 1 मार्च को दे दी थी,। पर 3 तारीख तक कोई कारवाही नहीं की। जबकि चिकित्सा अधीक्षक को राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी अधिनियम 2008 के अंतर्गत विभाग को घटना की रिपोर्ट उसी दिन पुलिस को करनी थी, जो नहीं की, उसी दिन शाम को उसके साथ हुई और मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। और इस घटना में लिप्त आरोपी उसे डराने और धमकाने लग गए।

तीन मार्च को उसने सुप्रीडेंट चिकित्सा अधीक्षक को फिर से कार्रवाई की मांग की तो सुप्रीडेंट चिकित्सा अधीक्षक ने उसकी और आरोपित पक्ष की लिखित में शिकायत लेकर संबंधित थाना प्रताप नगर को भेजे दी। पीड़ित को लगातार मिल रही धमकियों और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मजबूरन मुझे 4/3/25 को व्यक्तगत तौर पर थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराना पड़ा।

नर्सिंग अधीक्षक शशिकांत शर्मा  ने बताया कि मारपीट के घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड सीता और महेश चंद उनके पास आए थे और दोनों अपनी मर्जी से समझौता कर लिया था इसलिए उन्होंने आगे कार्रवाई नहीं की।

चिकित्सा अधीक्षक संदीप जसुजा ने बताया कि घटना बाद मैंने जानकारी ली तो पता लगा कि नर्सिंग अधीक्षक ने समझौता करवा दिया है। इस कारण आगे कोई कार्यवाही नहीं की। लेकिन जब 3 मार्च को दोनों ने लिखित में शिकायत दी तो उन्होंने संबंधित थाने में घटना की जानकारी दी। थाने ने परिवाद जमा कर लिए और आगे की कारवाही जारी है। बाकी जांच का विषय है। ओर उक्त संबंधित सिक्योरिटी ठेकेदार को बुलाकर उसे पाबंद किया और मारपीट के आरोपीयो को  कार्य से हटा दिया है l

राजस्थान नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष भूदेव  धाकड़  ने बताया कि स्टेट कैन्सर संस्थान प्रतापनगर में नर्सिंग आफिसर के साथ हुई घटना की संपूर्ण नर्सेज कर्मचारी निंदा करता है। संघ नर्सिंग आफिसर के साथ खड़ा है। आगे भविष्य ने ऐसी कोई दुबारा घटना ना हो उसके लिए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यदि प्रकरण मे जल्द न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं हुयी  तो  आंदोलन शुरू  किया जायेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here