मॉर्निंग वॉक के लिए निकले आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

0
30

जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह साइकिल से चित्रकूट नगर स्टेडियम मॉर्निंग वॉक के लिए निकले आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन को तेज रफ्तार कार रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जानकारी में सामने आया कि है कि कार महिला चला रही थी,जो हादसे के बाद कार लेकर फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। साथ ही इस मामले की जांच पडताल सडक दुर्घटना थाना (पश्चिम) कर रही है।

सडक दुर्घटना थाना (पश्चिम)पुलिस कांस्टेबल किशन गोस्वामी ने बताया कि गांधी पथ मां वैष्णव नगर के रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन नरसा राम जाजड़ा (64) शुक्रवार सुबह साइकिल से चित्रकूट नगर स्टेडियम मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। जहां घर से करीब दौ सौ मीटर दूर पौने छह बजे गांधी पथ पर गोपी कचौरी वाले के पास तेज रफ्तार ने पीछे से उनकी साइकिल को टक्कर मार दी।

जहां कैप्टन नरसाराम साइकिल सहित रोड पर गिर गए और कार उनके ऊपर से निकल गई। हादसे के बाद राहगीरों ने नरसाराम को संभाला। पीछे से वॉक करते हुए आ रहे बेटे धनराज को पिता नरसाराम गंभीर हालत में मिले।

जहां बेटे धनराज ने लोगों की मदद से घायल पिता को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर सड़क दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार व महिला ड्राइवर की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here