14 दिसंबर को दिल्ली में वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज जयपुर में

0
131

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित की जा रही वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली को लेकर राजस्थान से कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को जयपुर में होगी।

यह बैठक शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल करेंगे। इस दौरान एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा रैली की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से रैली में भाग लेने वाले कांग्रेसजनों की सूची, वाहनों की संख्या, रजिस्ट्रेशन नंबर और वाहन प्रभारी के संपर्क विवरण शामिल होंगे।

इसके साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा एसआईआर अभियान और वोट चोर–गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत की गई गतिविधियों की जानकारी भी एआईसीसी महासचिव वेणुगोपाल को दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here