वेदना निवारण केन्द्र पर ज्योति कलश रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर गोष्ठी संपन्न

0
358
A seminar was held on the preparations of Jyoti Kalash Rath Yatra at the Pain Relief Centre
A seminar was held on the preparations of Jyoti Kalash Rath Yatra at the Pain Relief Centre

जयपुर। राजधानी में नवंबर माह में निकलने वाली ज्योति कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर किरण पथ मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केन्द्र पर जनसंपर्क टोलियों का अभिनंदन किया गया। करीब 60 टोलियों का पंजीयन प्रचार सामग्री का किट देकर अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। ज्योति कलश रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित गोष्ठी में 175 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गायत्री परिवार की विभिन्न शाखाओं के समन्वयकों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति की जानकारी दी।

गोष्ठी को राजस्थान जोन समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल, सह जोन समन्वयक गायत्री कचोलिया, उप जोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्थापक मणिशंकर चौधरी, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के ट्रस्टी प्रहलाद शर्माजी ने संबोधित किया। प्रारंभ में गायत्री कचोलिया और दिनेश आचार्य ने उत्साह और उमंग भरने वाले प्रज्ञा गीतों की प्रस्तुति दी। जिला संयोजक केदार शर्मा ने मंच संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here