जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार बेकाबू होकर लोगों पर कहर बनकर टूटी। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल के पास हुए इस हादसे में सौलह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।
मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार देर रात को खराबास सर्किल पर हुआ था। जहां तेज रफ्तार ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराई और इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ठेलों को कुचलते हुए करीब तीस मीटर तक चली गई। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ऑडी कार अत्यधिक तेज गति में थी। डिवाइडर से टकराने के बाद चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सड़क किनारे खड़े एक दर्जन से अधिक ठेलों से टकराता हुआ आगे बढ़ गया।
वहीं हादसे में घायल सोलह लोगों में से बारह का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन अपने साथ ले गए। पुलिस ने हादसे में शामिल ऑडी कार को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के समय चालक नशे की हालत में था या नहीं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।



















