जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार के नम्बरों के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस केअ नुसार चित्तौड़गढ़ निवासी 80 भंवर लाल मंदिर मोड विद्याधर नगर फुटपाथ पर खानाबदोश की तरह रहता था। गुरुवार को दोपहर में वह फुटपाथ पर बैठा था इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और फुटपाथ पर चढ़कर बुजुर्ग को कुचल दिया। कार बुजुर्ग को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। हादसा 20 फरवरी की दोपहर करीब एक बजे का है। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।