जेल के भीतर संदिग्ध तरीके से फेंका गया पार्सल

0
227
History-sheeter in jail attempted suicide
History-sheeter in jail attempted suicide

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में सख्ती के बाद भी जेल प्रहरियों के पास सामान मिलने का सिलसिला जारी है। सर्च के दौरान जेल प्रहरी को वार्ड नंबर 8 की मेन दीवार के बीच में एक पार्सल मिला। पार्सल में एक हल्के रंग की टेनिस बॉल मिली। टेनिस बॉल को काट कर खोला गया तो उसमें 2 नग पताका, 502 बीडी और कुबेर जर्दे की पुड़िया मिली।

एएसआई सूरजमल ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल प्रहरी ज्योति जांगिड़ ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उन्हें सर्च तलाशी के दौरान बॉल के अंदर बीड़ी और जर्दा मिला। जेल में बंद कैदी और बंदियों से पूछताछ की गई तो कोई जानकारी नहीं दी।
जांच अधिकारी एएसआई सूरजमल ने बताया कि जेल में कैसे बॉल के जरिए यह सभी सामान पहुंचाई जा रही है और कहां से यह बॉल आ सकती है। इसे लेकर जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here