जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है और उसके पास से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि श्याम थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय उमेश सिंह उर्फ अंग्रेज निवासी सोडाला हाल मानसरोवर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की है। आरोपित करणी बिहार और मुहाना थाना इलाके में हथियार दिखाकर मारपीट और लूट में वांछित चल रहा है।
इसके अलावा पूर्व में शिप्रा पथ ,महेश नगर और विराटनगर में मारपीट और लूट के मामले दर्ज है। इसके अलावा आरोपी उमेश की गैंग के अन्य सदस्य शम्मी,अमन गुर्जर,रोहित पटूना और सीताराम सक्रिय अपराधी है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।




















