आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सजी पांच सौ पतंगों की झांकी

0
52

जयपुर। आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी के सान्निध्य में श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। मकर संक्रांति के साथ षट्तिला एकादशी का संयोग होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। तडक़े मंगला आरती के साथ ही मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया। इस अवसर पर ठाकुर श्री गोविंददेवजी एवं श्री राधा रानी की झांकी को अत्यंत सुन्दर भाव में सजाया गया।

झांकी में ठाकुरजी को सोने की पतंग उड़ाते हुए दर्शाया गया, जबकि श्री राधा रानी और सखियों के हाथों में चांदी की चरखी सुशोभित रही थी। झांकी की विशेष आकर्षण सोने की पतंग एवं चांदी की चरखी रही, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। एकादशी पर ठाकुरजी को लाल रंग वाले विशेष परिधान धारण कराए गए और गोचारण के भाव से श्रृंगार किया गया।

मंदिर परिसर को मकर संक्रांति के उत्सव के अनुरूप लगभग 500 रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय नजर आया। पतंगों की इस झांकी को देखने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने घर से से लाई पतंग ठाकुरजी को दर्शन कराई। मकर संक्रांति पर ठाकुर जी को तिल-गुड़ के लड्डू, फिणी सहित पारंपरिक भोग अर्पित किए गए। राज भोग झांकी में ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। बच्चों को पतंगों का वितरण भी किया गया।

शिव शक्ति हनुमान मंदिर की छत पर की पतंगबाजी

श्रीमन्न नारायण प्रन्यास मंडल की ओर से त्रिपोलिया बाजार के तंवर जी का नोहरा स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर में पतंगों की झांकी सजाई गई। हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा, गणेश जी, शिवजी को रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया गया। पं. दिनेश शर्मा के आचार्यत्व में सभी विग्रहों कोभगवान को फीणी, तिल के लड्डू का भोग लगाया गया। भोग लगाया गया। श्रीमन्न नारायण प्रन्यास मंडल के अध्यक्ष पं. तरुण भारती ने बताया कि इस मौके पर मंदिर की छत पर सामूहिक रूप से पतंगबाजी कर जयपुर की रियासतकालीन परपंरा को जीवंत किया गया।

इन मंदिरों में भी सजी पतंगों की झांकी

श्रीमन्न नारायण प्रन्यास मंडल की ओर से त्रिपोलिया बाजार के तंवर जी का नोहरा स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर में पतंगों की झांकी सजाई गई। हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा, गणेश जी, शिवजी को रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया गया। पं. दिनेश शर्मा के आचार्यत्व में सभी विग्रहों को भोग लगाया गया। श्रीमन्न नारायण प्रन्यास मंडल के अध्यक्ष पं. तरुण भारती ने बताया कि इस मौके पर मंदिर की छत पर सामूहिक रूप से पतंगबाजी कर जयपुर की रियासतकालीन परपंरा को जीवंत किया गया।

छोटीकाशी के सभी गणेश मंदिरों में सजी पतंगों की झांकी

मकर संक्रांति बुधवार को होने के कारण छोटीकाशी के सभी गणेश मंदिरों में पतंगों की झांकी सजाई गई। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत पं. कैलाश शर्मा के सान्निध्य में कलात्मक पतंगों से मंदिर परिसर को सजाया गया। ब्रह्मपुरी के नहर के गणेश मंदिर, सूरजपोल के श्वेत सिद्ध विनायक, दिल्ली रोड बंगाली बाबा गणेश मंदिर मे पतंगों की विशेष झांकी सजाई गई। गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेश मंदिर में रंग-बिरंगी पतंगों की झांकी सजाई गई। मंदिर के पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य मेें भगवान को फीणी, तिल के लड्डू का भोग लगाया गया।

गलताजी में स्नान कर आने वाले श्रद्धालुओं को तिल के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। नाहरी का नाका के श्री हनुमान कुंज स्थित श्री चमत्कारेश्वर वीर हनुमान मंदिर में सुबह हनुमानजी महाराज का विभिन्न तीर्थ जल से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। हाथों में चरखी लिए पतंग उड़ाते हनुमान जी की मनमोहक झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। हनुमानजी महाराज ने जरी गोटे से बनी केसरिया पतंग उड़ाई। भगवान को तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी, मूंगफली, फीणी सहित विभिन्न व्यजनों का भोग लगाया गया। भक्तों को पतंगों को वितरण भी किया गया।

मकर संक्रांति के मौके पर प्रथम पूज्य की सजी पतंग झांकी

मकर संक्रांति का पर्व विशेष योग और संयोग में मनाई जा रही है। बुधवार एकादशी के चलते छोटी काशी के गणेश मंदिरों में धार्मिक आयोजन और पतंग की झांकी सजी । इसी कड़ी में चांदपोल स्थित पर कोटा गणेश मंदिर महंत अमित शर्मा के सानिध्य में भगवान गणेश की कलात्मक पतंग की झांकी सजाई गई। प्रथम पूज्य चांदी की चरखी चांदी की पतंग डोर से पतंग उड़ाते भक्तों ने झांकी के दर्शन दिए।

मकर संक्रांति पर एकादशी होने पर भगवान के सागरी लड्डुओं का भोग लगाया । इस मौके पर भगवान को फिरनी ,तिल के लड्डू, गजक, गाजर के हलवे , पकौड़ी का भोग लगाकर पतंगों की झांकी सजाई गई । मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों तिल के लड्डू पकौड़ी और पतंग प्रसाद के रूप में वितरित की । मोती डूंगरी गणेश मंदिर,नहर के गणेश मंदिर, श्वेत सिद्ध गणेश मंदिर , बंगाली बाबा गणेश मंदिर मे पतंगो की विशेष प्रथम पूज्य की झांकी सजी ।

श्री खोले के हनुमान मंदिर में पतंगों की झांकी सजी

श्री नर व र आश्रम सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जी महाराज के पतंगों की झांकी सजाई गई एवं साधु संतों को 500 कंबल, प्रसाद (तिल के लड्डू) और भेंट दी गई।

नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री श्री बृज मोहन शर्मा ने बताया कि समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन पं राधेलाल जी चौबेजी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भांति संक्रांति पर सुबह से ही संतों का आगमन प्रारम्भ हो गया था। संतों ने भजनों की प्रस्तुती दी। श्री राम गौशाला में गौमाता को हरा चारा व गुड खिलाया गया। प्रत्येक दर्शनार्थी को एक तिल का लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया जो करीब 300 किलो द्वारा निर्मित किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here