जयपुर में गूंजी घोड़ों की टाप और बैंड की मधुर धुन: राजस्थान पुलिस के शौर्य और संस्कृति का अनूठा संगम

0
33
A unique blend of valor and culture of the Rajasthan Police.
A unique blend of valor and culture of the Rajasthan Police.

जयपुर । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुलाबी नगरी का अमर जवान ज्योति परिसर देशभक्ति के रंगों और पुलिस के अनुशासन से सराबोर हो उठा। राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित भव्य बैंड व घुड़सवारी शो ने न केवल जयपुर वासियों बल्कि देश-विदेश से आए पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार शाम आयोजित इस गरिमामय समारोह ने राजस्थान पुलिस की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पेशेवर दक्षता का जीवंत प्रदर्शन किया।

मुख्य सचिव और डीजीपी की उपस्थिति में संपन्न हुआ समारोह

इस भव्य आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। आला अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने अपनी कला और अनुशासन का वो नमूना पेश किया, जिसे देख अमर जवान ज्योति पर मौजूद हर शख्स का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

स्वर्ण पदक विजेता बैंड्स की सुमधुर प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थान पुलिस का सेंट्रल बैंड और हाड़ी रानी महिला बटालियन का पाइप बैंड रहा। उल्लेखनीय है कि ये दोनों ही बैंड राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर देश में अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुके हैं। इनके साथ आर.ए.सी. और जयपुर आयुक्तालय के सामूहिक बैंड ने जब देशभक्ति की धुनें छेड़ीं, तो पूरा परिसर जय हिंद के नारों से गुंजायमान हो उठा। सुमधुर धुनों के बीच अनुशासित कदमताल ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

घुड़सवार दस्ते ने दिखाया अद्भुत कौशल

बैंड की धुनों के साथ ही राजस्थान पुलिस के घुड़सवार दस्ते ने अपनी जांबाजी और तालमेल का प्रदर्शन किया। घोड़ों की टापों की गूंज और उनके अनुशासित प्रदर्शन ने इस शो को एक शाही और साहसिक स्वरूप प्रदान किया। यह घुड़सवारी प्रदर्शन न केवल मनोरंजन का साधन बना, बल्कि राजस्थान पुलिस की परंपरागत ताकत और आधुनिक प्रशिक्षण के संगम को भी प्रदर्शित किया।

देशभक्ति और अनुशासन का संदेश

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियंस रूपिंदर सिंघ के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, पुलिस परिवार के सदस्यों, सी.एल.जी. सदस्यों और भारी संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया। आमजन के लिए नि:शुल्क प्रवेश होने के कारण बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी इस शौर्य गाथा के साक्षी बने। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले आयोजित इस शो ने प्रदेशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करने का कार्य किया है।

पुष्प चक्र अर्पित कर दी गई वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर वीर शहीदों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित किए। दोनों अधिकारियों ने पूर्ण सम्मान के साथ शहीदों की शहादत को नमन किया और मौन रखकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीदों को नमन करने के इस गौरवमयी पल ने समारोह में उपस्थित पुलिस परिवार और आम नागरिकों में देशभक्ति का जोश भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here