‘वृक्षाबन्धन’ कार्यक्रम के तहत रक्षाबंधन और वृक्षारोपण का अनोखा संगम

0
48

जयपुर। सोडाला-नंदपुरी में प्रवासी संघ राजस्थान की प्रदेश मीडिया प्रभारी काजल सैनी और प्रदेश सचिव (महिला प्रकोष्ठ)अनीता वर्मा ने प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां के सानिध्य में एक नए नवाचार ‘वृक्षाबन्धन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किरण वर्मा ने अपने वार्ड में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम को नया रूप दिया, जिसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती माता की सेवा के लिए प्रारंभ किया था। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर से आई प्रवासी संघ राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रितम्भरा सहारण और प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां ने मिलकर इस अभियान को संपन्न कराया।

भीम सिंह कासनियां ने कहा कि आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सदैव प्रेरित करते हैं कि उपहार के रूप में सबसे उत्तम पेड़ है और उनकी प्रेरणा से ही इस वृक्षाबन्धन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रदेश टीम से आह्वान किया कि हर सदस्य अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम को आयोजित करे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की हरियाली को लेकर करोड़ों पौधे लगाने की योजना को बल मिल सके एवं इस नवाचार का विचार सुमेश शर्मा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर चौधरी महेंद्र बुरिया , कपिल वर्मा, गरिमा चौधरी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here