चेन तोड़ने वाली शातिर गैंग गिरफ्तार: गैंग में पांच महिला समेत दो पुरुष शामिल

0
39

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन तोड़ने वाली एक शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में पांच महिला समेत दो पुरुष शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने आठ सोने की चेन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने इस गैंग के पास से दो कार भी जब्त की है । जिन्हें यह गैंग चैन लूटने के लिए इस्तेमाल करते थे। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन तोड़ने वाली एक शातिर गैंग के शातिर आरोपित विमलेश कुमारी (42) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर, पुजा (25) कुमार निवासी बानसुर जिला अलवर, मधु (21) निवासी बानसुर जिला अलवर, गुड़ी (50) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर, अंजु (25) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर, सुरेन्द्र सिंह बावरीया (47) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर और रिषि कुमार बावरीया (33) निवासी बानसुर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजन, कलश यात्रा के दौरान अलग-अलग राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम दिया करते थे। जयपुर में सवान माह में इस गैंग ने वैशाली नगर थाना इलाके में आने वाले झारखंड महादेव मंदिर में महिलाओं की चेन तोड़ी थी।

झारखंड मंदिरमें चेन लूट की वारदात की जानकारी सामने आने पर इस पर डीएसटी और थाना पुलिस को एक्टिव होकर पर नजर रखने के लिए कहा गया। मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज में कुछ महिलाएं देखी गई। इनके बारे में जानकारी जुटाई गई।

दिल्ली और ओंकारेश्वर तक पहुंच गए बदमाश

पुलिस टीम को इन बदमाशों की लीड मिली। इस दौरान यह गैंग दिल्ली निकल गई। एक टीम ने दिल्ली तक पीछा किया।इसके बाद पता चला कि ये लोग ग्वालियर में एक शिव मंदिर में चले गए हैं। पुलिस टीम निरंतर इनके पीछे रही। फिर यह गैंग ओंकारेश्वर पहुंच गए। यहां भी इन बदमाशों ने चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया।

डिग्गी कल्याणजी में वारदात की

यह गैंग डिग्गी कल्याणजी की यात्रा में घुसी। वहां भी वारदात की। पुलिस टीम ने इस गैंग को डिटेन कर इनके पास से लूटी गई सोने की चैन और दो कार जब्त की । सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here