पर्स-मोबाइल छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
79

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स-मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छीने गए पर्स और मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन (स्कूटी) भी जब्त की गई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित जयपुर से बाहर से सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को निशाना बनाता है। आरोपित से पूछताछ में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। इसके आरोपित के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स-मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश मनोज स्वामी उर्फ मन्नू निवासी कांति चंद्र रोड जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित शातिर किस्म का स्नेचर है जिसके खिलाफ पूर्व में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

वहीं आरोपित सिंधी कैंप का सक्रिय एचएस अपराधी है। जो अन्य जगहों से जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को निशाना बना कर स्नेचिंग की वारदात करता है।

थानाधिकारी उमेश बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से उसके पास से छीने गए पर्स और मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन (स्कूटी) बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी योगेन्द्र चौधरी उर्फ संजय निवासी नैनवा जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है। आरोपित न्यायालय के वर्ष 2006 के प्रकरण में वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here