जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक सहित चुराया गया लैपटॉप और छह गैस सिलेंडर बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ चेन स्नैचिंग,चोरी,नकबजनी और लूट के कई मामले दर्ज है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक शातिर चोर सोहन सिंह निवासी रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। पास से एक चोरी की बाइक सहित चुराया गया लैपटॉप और छह गैस सिलेंडर बरामद किए गए है। आरोपित से पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।