जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये की ठगी के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे एक वांछित आरोपित को धर-दबोचा है और फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये की ठगी के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपित 29 वर्षीय आकाश राठी उर्फ अनिकेट निवासी मंसूरपुर जिला मुजफफर नगर (उत्तर प्रदेश ) को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने साथी विशाल रघुवंशी के साथ मिलकर 2023 में पीड़ित कमल लाल मीना के साथ ठगी के वारदात की थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित विशाल रघुवंशी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था और वहीं आरोपित आकाश फरार चल रहा था।